सावन की ये पहली फुहार, चाय की चुस्की, गरमा-गरम पकोडों की प्लेट , और कुछ नरम गुदगुदाती यादें, वो कॉलेज के दिन, भीगता हुआ बेपरवाह अल्हड़पन,यौवन की अटखेलियाँ और कुछ ख़ुद से किए हुए वादे,
कहाँ खो गया वो बातों का अनमोल खजाना,वो दिन में खुली आंखों से सपने सजाना, रातों को तारे गिनना और अकेले -अकेले में सपने बुनते हुए ,बिन बात मुस्कुराना।
खुश होने के लिए वजह ज़रूरी नहीं होती थी,हँसते वक्त दुनिया क्या सोचेगी इसकी कदर भी नहीं होती थी, दुनिया हम से शुरू हो कर हम पर ही आकर रूकती थी, कल किसने देखा है आज को आज ही जी लें, यही हमारी हस्ती थी।
बारिश आज फिर हुई पर कामवाली बाई छुट्टी मार गई, सूखे कपड़े उठाने जाने में कुछ देर कर दी तो ख़ुद तर-बतर हो गई, अभी संभाल भी न पायी थी ख़ुद को की यकायक दरवाज़े की घंटी बजी, दौड़ कर खोला उसे तो सामने पडोसन खड़ी थी, दोस्तों से मिलना जीवन हुआ करता था कभी, आज इस बेवक्त आए दोस्त को देख कर चहरे की रंगत उतर गई, रसोई के बर्तन आधे में छोढ़ मेहमान नवाजी में लगना पड़ा ,क्या हो गया है मुझे , क्यों किसी से पल दो पल मिलना, इतना भारी लगा????????
और पकोडे आज उतने दिलकश नहीं लगे, चाय की भाप की धुंध में बीते साल साफ़ दिखने लगे ,
ज़िम्मेदारी के बोझ तले , गृहस्ती के चक्रव्यूह में फंसकर खो दिया है शायद अपना अस्तित्व ,
वो बोल रही थी, मैं सुन रही थी पर समझ कुछ नहीं आ रहा था ,
बारिश जैसे पत्ते-२ को धो देती है ऐसे ही मेरे मस्तिष्क से धुआं छठा जा रहा था ।
Monday, May 25, 2009
Thursday, May 21, 2009
फिर एक ख़याल ....
*** ऊपरवाले ने जब दिया छप्पर फाढ़ कर दिया,
जब भी झोली फैलाई,तब ही काँटों से मेरा दामन भर दिया!
** यूँ तो मुकम्मल है मेरा जहाँ बिल्कुल ,
फिर भी क्यों आँखें ढूंढती रहती हैं कुछ उस क्षितिज के परे!
जब भी झोली फैलाई,तब ही काँटों से मेरा दामन भर दिया!
** यूँ तो मुकम्मल है मेरा जहाँ बिल्कुल ,
फिर भी क्यों आँखें ढूंढती रहती हैं कुछ उस क्षितिज के परे!
* यादों के सेहरा में फिर निकल पड़े हैं सफर पर,
हर तरफ़ फैली हुई रेत पर किसी के क़दमों के निशान ढूंढते हुए!
Monday, May 18, 2009
जय हो.......!
India has given its verdict and shown the world, "VOTE KA DUM". Finally, parliament will be free of paan-sprewing,dhoti-clad, topi-dhaari,paunchy,dozing netas coz india opted for a newer gen-x leaders over them , leaders, who are tech-savvy, don designer khadi wear in absolute match with denim, who are now required to work on grass root level of their constituencies too. INDIA VOTED......the thought makes me so happy indeed, it opted for stable government over make-believe promises, national interest over casteism/regionalism -- well in some significant cases, wiping off anti-incumbency factor totally, giving it right in the face for parties who indulged in negative politics, bidding good bye to post-poll horse trading, showing self professed king-makers their right place.......hoo heehee haha.I hope, these leaders do justice to thier jobs & I hope INDIA continues to keep awake.........JAI HO!!
Thursday, May 14, 2009
बस यूँ ही !
थिरक् उठे पांव आज अचानक ,बस यूँ ही ,
आए तुम याद जो आज फिर , बस यूँ ही,
कल ही की तो बात है, पतंग बन ऊड़ा करते थे हम दोनों ,
कट गई डोर फिर क्यों अचानक, बस यूँ ही,
कच्चे धागे जो बाकी थे , वो भी तार-तार हुए ,
तुम उस पार-हम इस पार ,फिर अजनबी हुए,
शायद किसी मोढ़ पर फिर मुलाकात हो कभी,
दिल को छु गया ये ख्याल आज फिर अचानक ,बस यूँ ही!
Written on 13th august'99.......
आए तुम याद जो आज फिर , बस यूँ ही,
कल ही की तो बात है, पतंग बन ऊड़ा करते थे हम दोनों ,
कट गई डोर फिर क्यों अचानक, बस यूँ ही,
कच्चे धागे जो बाकी थे , वो भी तार-तार हुए ,
तुम उस पार-हम इस पार ,फिर अजनबी हुए,
शायद किसी मोढ़ पर फिर मुलाकात हो कभी,
दिल को छु गया ये ख्याल आज फिर अचानक ,बस यूँ ही!
Written on 13th august'99.......
Wednesday, May 13, 2009
Pride and Prejudice!!
Great expectations kills relationships, as much pure & as much pious a bond you share with someone, the minute expectations comes to fore , relationships begin to sour. It is better to maintain a minimal interaction , not indulging in "who did what" and " for whom", if u treasure congenial ties------completely do away with " who went first". If a relationship is worth plunging in and there is mutual respect ,harmony, concern for each others well being........NEVER let ego clash , disrespect,malign intentions set roots in it.Of all relationships friendship is purest , so i feel, coz u choose your companions out of your own free will,there are no blood ties -marital bonds to compel you to drag a sour going relation, which is why, friendships out run most of these ties. I treasure all my friends very dearly coz they are the ones who stand by me come what may without any self interest. They make my life worth living by reminding me of my strengths and shortcomings time to time. They are my pillars of strength, They are my lifeline. In life so far, i did loose a few friends owing to fights, tiffs, quarrels and i always firmly believed that if they knew the real "me" at all, they have for sure returned back to me sooner or later. This time round, I'm yet to see what destiny has in store for me coz it is a different scenario altogether, it was not a tiff or an innocent argument, quite surprisingly, it became a war of PRIDE and PREJUDICE.......pride which got hurt on both the sides and prejudice ,a judgement was passed without justification. As much as I'm hurt , I'm eager to see the end of this colossal failure...........In our hearts of heart, we know this had long been pending and this was a divine and an expected or should i say a delayed vengeance.I guess, now your hurt ego must be completely satisfied..........?I still wish you every happiness and peace in life.
This Blog is pertaining to my soured relationship with a much treasured friend........this is how i grumble, when I'm myself!
This Blog is pertaining to my soured relationship with a much treasured friend........this is how i grumble, when I'm myself!
हाले-दिल!
ये दिन क्या आए लगे फूल हंसने देखो बसंती
बसंती.....................उफ़्फ़ खुश होने के लिए भी दिल को बस
एक छोटा सा बहाना चाहिए , आज ऐसा लगता है की हाथ फैला
कर आसमान को छु लूँ , पंख फैला कर एक नई उड़ान भर लूँ । इस दिल को और क्या चाहिए , थोडी सी ज़मीन -थोड़ा
आसमान , आज वो सब कुछ पा लिया है मैंने, पांव ज़मीन पर रुक नहीं पा रहे हैं , कैसे बयान करूं अपनी खुशी लफ्जों में, सही अल्फाज़ मिलते ही नहीं । सिर्फ़ इतना कह सकती हूँ, मैं खुश हूँ ,बहुत खुश हूँ , बहुत-बहुत खुश हूँ.......उफ्फ्फ .
बसंती.....................उफ़्फ़ खुश होने के लिए भी दिल को बस
एक छोटा सा बहाना चाहिए , आज ऐसा लगता है की हाथ फैला
कर आसमान को छु लूँ , पंख फैला कर एक नई उड़ान भर लूँ । इस दिल को और क्या चाहिए , थोडी सी ज़मीन -थोड़ा
आसमान , आज वो सब कुछ पा लिया है मैंने, पांव ज़मीन पर रुक नहीं पा रहे हैं , कैसे बयान करूं अपनी खुशी लफ्जों में, सही अल्फाज़ मिलते ही नहीं । सिर्फ़ इतना कह सकती हूँ, मैं खुश हूँ ,बहुत खुश हूँ , बहुत-बहुत खुश हूँ.......उफ्फ्फ .
Subscribe to:
Posts (Atom)