Tuesday, October 13, 2009

नज़्म उलझी हुई है सीने में......गुलज़ार!


नज़्म उलझी हुई है सीने में
मिसरे अटके हुए है होठो पर
उड़ते फिरते हैं तितलियों की तरह
लफ्ज़ कागज़ पे बैठते ही नही
कब से बैठा हू मैं जानम
सादे कागज़ पे लिखके नाम तेरा

बस तेरा नाम ही मुकम्मल है
इससे बहतर भी नज़्म क्या होगी.................................

महादेवी वर्मा की प्रणय कविता....

मेरी पहली नज़्म..

कीतनी खामोश सी है खामोशी
कीतना दर्दनाक सा ये सन्नाटा
कीतनी बेचैन है ये बेचैनी
बड़ा बेवफा सा वक्त जो न लौट पाता
क्या हासिल, कौनसा साहील
सैलाब ने पी ही लीया शहर सारा......
वो यादों के खंडहर भी
वो नशीले से मंज़र भी
वो आसुओं की मुस्कराहट भी
वो हँसते हुए खंजर भी
इक लम्हा भी न पीछे छूटा ,बह गया हर नज़ारा..................
ये लहर क्यों मूढ़-मूढ़ कर कर आती है इस पार
मेरे बुत से टकरा कर लौट जाती है हर बार
किसकी तलाश है, क्या ढूंढती है
ले कर आगोश में गर्दा सारा.........
चील-कौव्वे खा गए तेरे-मेरे बीच बीते हर लम्हे को
उस गली को, मुंडेर को, सारे रास्तों को,
फिर भी कैसी धींट है
यादों के भंवर ने छोढ़हा नहीं आज भी उम्मीद का सहारा................

Friday, October 2, 2009

तय तो बहुत कुछ हुआ था........

दोस्ती मैं हर एक लम्हा विसाल होगा यह तय हुआ था
बिछढ़ के भी एक दूसरे का ख्याल होगा यह तय हुआ था

चलो की फैजान कश्तियों को जला दें गुमनाम साहिलों पर
की अब यहाँ से न वापसी का सवाल होगा यह तय हुआ था

यह क्या की सांसें उखड गई हैं सफर के आगाज़ ही में यारों
कोई भी थक कर न रास्ते में निढाल होगा यह तय हुआ था ........................

उल्फत के वादे भूल गए
बिछड़ने का तकाजा याद रहा
चलो मुहब्बत की दोनों रस्में निभा दी तुमने.....

Thursday, October 1, 2009

Tate-a tate with my god !!

yeah....my 33 rd birthday is on its way. hmmmmm..what have I done after living for so long???? This still remains the biggest question I raise on my existence, as aging , the impact of not able to answer it yet is becoming huge, no.....colossal.
Time is running out & I'm still trying to find a foot hold,How wasted I feel.
Looking around, i know & understand there is alot that needs to be done but, how??
This tryst gets to me on every birthday that I celebrate , with so much guilt I cut the cake & blow the candles , yet i do it , why?? Coz m too entangled in worldly fads , my spirit still entrapped in ancient caves, my effort to liberate failed yet another year.......


Dear god, help me pave my way to true liberation ,I promise to tread on it always.
Give me the strength to start afresh with renewed vigour & ample force to rebound my spirit at this new chance towards..... you ,I promise to not collapse in between.
Hold my hand like always in darkness , I promise to grope my way towards a new dawn without letting you down.
Just be with me & keep guiding me always , I promise to live this year as well......

पता है मैं आज भी जिंदा हूँ !!

तुमने तो आखिरी धागा भी उधेढ़ दिया हमारे रिश्ते का,
भूल ही चुके थे मेरी हथेली की गर्मी ,वो तुम्हारे प्यार से चमकती मेरी आंखों की नरमी,

अब मिले तो किसके नाम से पुकारोगे..........

गुलज़ार की त्रिवेणी!!


* ये माना इस दौरान कुछ साल बीत गए है
फिर भी आंखों में चेहरा तुम्हारा समाये हुए है...

किताबों पे धुल जमने से कहानी कहाँ बदलती है ।


*एक-एक याद उठाओ और पलकों से पोंछ केर वापिस रख दो,

अश्क नहीं ये आँख में रखे कीमती-२ शीशे हें


ताक़ से गिर के कीमती चीज़ें अक्सर टूट भी जाया करती हैं .


*मुझे आज कोई और रंग न लगाओ,

पुराना लाल रंग एक आज भी ताज़ा है


अरमानों का खून हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हें.



How can a men be so sensitive, his writings enthuses his keen observation, his words give meaning to every inexplicable feeling, he gives vision to battered hearts, no wonder he is a legend.....!