Thursday, October 1, 2009

गुलज़ार की त्रिवेणी!!


* ये माना इस दौरान कुछ साल बीत गए है
फिर भी आंखों में चेहरा तुम्हारा समाये हुए है...

किताबों पे धुल जमने से कहानी कहाँ बदलती है ।


*एक-एक याद उठाओ और पलकों से पोंछ केर वापिस रख दो,

अश्क नहीं ये आँख में रखे कीमती-२ शीशे हें


ताक़ से गिर के कीमती चीज़ें अक्सर टूट भी जाया करती हैं .


*मुझे आज कोई और रंग न लगाओ,

पुराना लाल रंग एक आज भी ताज़ा है


अरमानों का खून हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हें.



How can a men be so sensitive, his writings enthuses his keen observation, his words give meaning to every inexplicable feeling, he gives vision to battered hearts, no wonder he is a legend.....!

1 comment:

Pal said...

KEHTE HAIN SACCHE DIL SE MAANGI HUYI HAR DUA KABOOL HO JATI HAI,

PAR YE DIL TAB KYA KARE JAB UNHE MAANGNE KI IJAAZAT HI NA HO...